उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली पुलिस विवाद मामलाः सपा विधायक प्रभु नारायण यादव समेत 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चंदौली में प्रदर्शन के दौरान सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में सपा विधायक प्रभु नारायण यादव समेत 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें सीएम योगी को पत्रक सौंपने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था.

सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Dec 6, 2021, 10:47 AM IST

चंदौली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंदौली दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में बलुआ थाने में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव और संतोष यादव सहित सैकड़ों अन्य लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बता दें सीएम योगी को पत्रक सौंपने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. इस दौरान उपजे विवाद के बाद पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी थी.

दरअसल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली दौरे पर थे. जिन्हें पत्रक सौंपने सैकड़ों की संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल की तरफ जा रहे थें. जिन्हें पुलिस ने रोक दिया था, और शांति पूर्वक पत्र सौंपने की बात कही थी. इसी बीच मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने को था, तभी सपा विधायक प्रभु नारायण यादव कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा करने लगे. पुलिस के मना करने के बावजूद सपाई नहीं माने और इस दौरान सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध के साथ दुर्व्यवहार भी किया. सपा नेताओं में बढ़ता आक्रोश देख स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भी बरसाईं थीं.

इसे भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ता की खुली 'दबंगई' : पुलिस अधिकारी का सिर पकड़कर खुद से लड़ाया, डर के मारे पुलिस के छूटे पसीने

इस पूरे मामले पर डीजी ने संज्ञान लेते हुए सपा नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. एसपी चन्दौली ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. जिसके बाद रविवार की रात इस प्रकरण में चंदौली पुलिस ने बलुआ थाना में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव और संतोष यादव समेत 100 से अधिक नामजद और अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. जिसमें आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 353, 341, और दंड विधि अधिनियम 2013 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details