उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी बोरे में डंप किया गया गेहूं, सहकारी समिति सचिव पर FIR का आदेश - चंदौली सकलडीहा

चंदौली के जनौली गांव में सरकारी बोरे में गेहूं डंप गिए गए थे. इस मामले में एसडीएम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ एफआईआरदर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

समिति सचिव पर एफआईआर का आदेश
समिति सचिव पर एफआईआर का आदेश

By

Published : May 24, 2021, 12:28 PM IST

चंदौली: जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के जनौली गांव में सरकारी बोरे में गेहूं डंप करने के मामले में एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने कार्रवाई की. उन्होंने रविवार शाम छापेमारी की. इस दौरान बिचैलियों की भूमिका तो सामने नहीं आई, लेकिन सरकारी बोरों के अवैध तरीके से इस्तेमाल का मामला पकड़ में आया. इस पर एसडीएम ने ढोढ़िया के सहकारी समिति सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

सरकारी बोरे में भरकर रखा गया था गेहूं
दरअसल, कमालपुर क्षेत्र के जनौली गांव में कई स्थानों पर सरकारी बोरे में भरकर गेहूं डंप किया गया था. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन हरकत में आया. इसमें बिचौलियों का नाम भी सामने आया था. इस बाबत रविवार को सकलडीहा एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर गांव में छापेमारी की. किसानों से पूछताछ के साथ ही पंजीकरण से संबंधित कागजात देखे गए. जांच में पाया गया कि गेहूं तो किसानों का था, लेकिन सहकारी समिति के बोरे इस तरह फेंके गए थे.

इसे भी पढ़ें :अयोध्या के निजी अस्पताल में छापेमारी, दर्ज हुई FIR

समिति सचिव पर एफआईआर के निर्देश
एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जांच में सभी किसानों के पास उनका वैध गेहूं क्रय संबंधी टोकन पाया गया, लेकिन सरकारी कट्टों का इस तरह वितरण नियम विरुद्ध है. संबंधित सहकारी समिति सचिव के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details