चंदौली: रांची से नई दिल्ली जा रही 02453 रांची राजधानी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करना 9 यात्रियों को भारी पड़ गया. डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद इन यात्रियों से 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस कार्रवाई से बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया.
रांची राजधानी एक्सप्रेस के आरपीएफ स्कॉट पार्टी ने कंट्रोल रूम को सूचना दिया कि पैंट्रीकार में 9 यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को दी. जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों को इंपेक्शन के लिए ट्रेन पर भेजा. ट्रेन के पैंट्रीकार की जांच कराई गई, तो 9 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए. जिनसे बतौर जुर्माना 45 हजार 135 रुपये वसूला गया, तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.