उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना टिकट यात्रा कर रही महिला आरक्षी को 'मेरी सहेली टीम' ने सिखाया सबक - चंदौली आरपीएफ

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस की धौंस जमाते हुए ट्रेन में बिना टिकट सफर करने के मामले में डीडीयू आरपीएफ की 'मेरी सहेली टीम' ने एक महिला आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद टीम ने महिला आरक्षी को पहले रेलवे नियमों का पाठ पढ़ाया और बाद में जुर्माना भी वसूला.

Chandauli rpf
चंदौली आरपीएफ.

By

Published : Apr 4, 2021, 8:51 PM IST

चंदौली:रविवार को 02423 अप डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला आरक्षी बिना टिकट यात्रा कर रही थी. इस पर डीडीयू आरपीएफ की 'मेरी सहेली टीम' द्वारा ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर उक्त आरक्षी को गिरफ्तार कर पोस्ट पर लाया गया. इसके बाद महिला आरक्षी से 6300 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

यह है मामला
रविवार को 02423 अप डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बीएमपी 6 में तैनात एक महिला आरक्षी जबरदस्ती पाटलिपुत्र स्टेशन पर चढ़ गई और टीटीई ने जब उससे टिकट मांगा तो पुलिस की धौंस दिखाते हुए टिकट नहीं होने की बात कही. टीटीई को कुछ समझ में नहीं आया कि क्या करे. एक तो महिला और ऊपर से पुलिस वाली. टीटीई ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को दी. उन्होंने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल के 'मेरी सहेली टीम' को एक्टिव करते हुए उक्त महिला आरक्षी के विरुद्ध ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया.

पढ़ें:ये कैसी जागरूकता, बिना मास्क पहने पुलिस वालों ने किया लोगों को जागरूक

ट्रेन के जंक्शन पहुंचने के बाद डीडीयू महिला उपनिरीक्षक अर्चना कुमारी, मीना, महिला आरक्षी अनामिका बिस्वास और स्नेहलता कुमारी बिना टिकट यात्रा करने वाली महिला आरक्षी को गाड़ी से उतार कर पोस्ट पर लाईं. महिला जवान का नाम और पत्ता पूछने पर उसने स्वयं का नाम अंकिता सिंह, कार्यरत बीएमपी 6 पटना बताया. इसके बाद उक्त आरक्षी को रेलवे के नियमों को समझाया गया और डीडीयू जंक्शन पर कार्यरत टीटीई की मदद से राजधानी ट्रेन में सफर करने के जुर्म में 6300 रुपये जुर्माना भरवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details