चंदौली: देश मे बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. अगर आप स्टेशन पर बिना मास्क के जाएंगे तो रेलवे प्रशासन जुर्माना के तौर पर आप से 500 रुपये वसूल करेगा. प्रारंभिक तौर पर पूर्व मध्य रेलवे में इसे लागू किया गया है. पहले बिना मास्क के जुर्माना महज 50 रुपये था. लेकिन लोगों की लापरवाही को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इसे बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें:डीडीयू जंक्शन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़, रेलवे प्रशासन की बढ़ी चिंता
वर्चुअल मीटिंग के दौरान दिए निर्देश
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इस आदेश को जारी किया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए व लोगों की लापरवाही को रोकने के लिए यह आदेश लागू किया गया है.
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किए जाने के निर्देश
इस दौरान महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से अन्य महानगरों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति बन रही है. ऐसे में प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए रेलवे को ही चुनते हैं. सभी राज्यों से वार्ता करके सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए थर्मल स्कैनिंग और मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा.
पूर्व मध्य रेल के लिए 180 ट्रेनें
उन्होंने बताया कि 180 स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. इसके साथ ही मुंबई से 17 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. जिसमें से 14 ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर आएंगी, जो प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के बाद अपने गंतव्य को जाएंगी.