उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: चंदौली में बसपा की अंतिम सूची जारी - चंदौली खबर

चंदौली में बसपा ने अपने समर्थित जिला पंचायत उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची भी जारी कर दी है. जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. बसपा ने दूसरे दलों से आए नेताओं पर भरोसा जताया है.

चंदौली में बसपा की अंतिम सूची जा
चंदौली में बसपा की अंतिम सूची जा

By

Published : Apr 15, 2021, 12:32 AM IST

चंदौली: पंचायत चुनाव में भी दल-बदल का खेल अबकी बार देखने को मिल रहा है. सपा से उपेक्षित किए जाने से खफा वरिष्ठ सपा नेता अशोक त्रिपाठी छोटू ने बसपा का दामन थाम लिया और बसपा द्वारा उन्हें अधिकृत प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव खेला गया है. इसी तरह प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभाष सिंह अनुज भी बसपा में शामिल हो गए हैं. बसपा ने उनकी माता आशा देवी को बरहनी के सेक्टर-दो से अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर मैदान में उतारा है. जिनका नामांकन गुरुवार को होना है. वैसे प्रभाष सिंह अनुज की गिनती जुझारू और जमीन से जुड़े नेताओं में होती है.

यह है समर्थित सूची
बसपा ने जारी की समर्थित उम्मीदवारों की अंतिम सूची बसपा जिला इकाई ने जिला पंचायत उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची भी जारी कर दी है. जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. बरहनी सेक्टर-दो से प्रधान संघ अध्यक्ष प्रभाष सिंह अनुज की माता आशा देवी, नियामताबाद सेक्टर-दो से सुनीता पटेल, नियामताबाद सेक्टर-तीन से शमशेर सिंह चौहान, चंदौली सेक्टर-दो से अशोक त्रिपाठी छोटू, चहनियां सेक्टर-से शशिबाला और चहनियां सेक्टर-तीन नीलम गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल

प्रधान संघ के अध्यक्ष है अनुज
प्रभाष सिंह अनुज सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव जनता के आह्वान पर लड़ा जा रहा है. ऐसे में नतीजों की परवाह किए बगैर जनसेवा का उद्देश्य से गंवई राजनीति में आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details