उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली मे चंदे का बंटवारा बना दोस्त की हत्या की वजह - चंदे के बंटवारे में युवक की हत्या

यूपी के चंदौली जिले में दो युवकों के बीच चंदा बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. घटना में मारपीट के दौरान एक युवक के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई.

चंदे के बंटवारे में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या
चंदे के बंटवारे में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या

By

Published : Apr 15, 2021, 8:55 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइयां गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में दो युवकों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें सिर में गंभीर चोट लगने से बीडीसी प्रत्याशी उषा देवी के पति राकेश कुमार (30) की मौत हो गई, जबकि हत्यारोपित अमित कुमार (28) भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद एसडीएम सकलडीहा, एएसपी दयाराम, सीओ सकलडीहा श्रुति गुप्ता समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. सकलडीहा एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के आश्वासन पर ग्रामीण मानें और चक्काजाम समाप्त किया.

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बीडीसी प्रत्याशी के पति राकेश कुमार और अमित कुमार में गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे विवाद हो गया. पहले दोनों में तू-तू-मैं-मैं हुई. इसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे. इसी बीच सिर में गंभीर चोट लगने से राकेश जमीन पर गिर पड़ा. परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसकी सांसे थम गईं. इसकी जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने फोनकर पुलिस को सूचना दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

जॉइंट मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर माने लोग

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद एएसपी, सीओ के साथ ही सदर और सकलडीहा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें. करीब दो घंटे बाद सकलडीहा एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजा और घटना में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चंदे के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

वहीं चर्चा यह है कि घटना के पीछे की असली वजह आंबेडकर जयंती का चंदा है. आंबेडकर जयंती के दिन दोनों युवक साथ ही थे. किसी जिला पंचायत के प्रत्यासी ने ढाई हजार रुपये चन्दा दिया था, जिसके बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. दोनों आपस में पट्टीदार और दोस्त बताये जा रहे हैं.

जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि दो युवकों के बीच मारपीट में एक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. मृतक के परिजन को हरसंभव सरकारी मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details