उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: निर्माणाधीन मकान के पांचवीं मंजिल की सेंटरिंग गिरी - chandauli news

चंदौली जिले के गंगा रोड के समीप निर्माणाधीन एक मकान के पांचवें मंजिल की सेंटरिंग गिर गई. हालांकि इससे किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन आंगन में लगे एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

निर्माणाधीन मकान का सेंटरिंग गिरा
निर्माणाधीन मकान का सेंटरिंग गिरा

By

Published : Nov 6, 2020, 1:26 PM IST

चंदौली:जिले के गंगा रोड के समीप निर्माणाधीन एक मकान के पांचवें मंजिल की सेंटरिंग गिर गई. सेंटरिंग का मलबा पड़ोस के अनूप गुप्ता के आंगन में जा गिरा. गनीमत रही कि आंगन में खेल रही अनूप गुप्ता की बच्ची बाल-बाल बच गई. उसे कोई चोट नहीं आई, लेकिन आंगन में लगे एसी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना से लोग सकते में आ गए.

निर्माणाधीन मकान की गिरी सेंटरिंग
गंगा रोड के पास स्थित मदन सेठ के निर्माणाधीन मकान में दोपहर के वक्त मजदूर पांचवें तल की सेंटरिंग खोल रहे थे, तभी उसका बाहरी हिस्सा लटक गया और ईंट व कंक्रीट का मलबा पड़ोस के अनूप गुप्ता के आंगन और छत पर जा गिरा. वहीं आंगन में खेल रही बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ.

सेफ्टी मानकों का नहीं रखा गया ख्याल
घटना के बाद अनूप ने 112 नंबर डायल कर घटना से अवगत कराया. अनूप का आरोप था कि बिना किसी अनुमति के नियम विरूद्ध तरीके से मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक गली अवरुद्ध है. साथ ही आस-पास के लोगों को भी खतरा है. आक्रोशित परिजनों ने बताया कि भवन निर्माण के दौरान सेफ्टी मानकों का भी ख्याल नहीं रखा गया.

नगर पंचायत करेगी कार्रवाई
नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन रविन्द्र नाथ ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के निर्माण की अनुमति के लिए मदन सेठ ने आवेदन किया है, जो अभी लम्बित है. ऐसे में उन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से पांचवें तल तक निर्माण कराया है. इसकी जांच कराई जाएगी और उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बिना किसी अनुमति के किसी भी तरह के निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करने की कार्रवाई नगर पंचायत अमल में लाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details