उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 29, 2020, 12:34 PM IST

ETV Bharat / state

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, जाने कब तक चलेंगी ये ट्रेनें

कोरोना काल में भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार.
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार.

चंदौली : कोरोना काल में भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार

• 05097 भागलपुर-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05098 जम्मूतवी-भागलपुर पूजा विशेष गाड़ी 29 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05050 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05049 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी 29 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05047 कोलकाता- गोरखपुर पूजा विशेष गारड़ी 31 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05021 शालीमार-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 29 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05052 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर. 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05051 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाडी 01 जनवरी 2021 तक चलाई जायेगी.

• 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2020 तक चलाई जायेगी.

• 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक चलाई जायेगी.

• 02527 हटिया-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 01 जनवरी 2020 तक चलाई जायेगी.

• 02741 वास्को-द-गामा-पटना सुपर फास्ट विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

•02742 पटना-वास्को-द-गामा सुपर फास्ट विशेष गाड़ी 02 जनवरी तक चलाई जायेगी.

• 02253 यशवंतपुर-भागलपुर पूजा विशेष गाड़ी 26 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 02254 भागलपुर-यशवंतपुर विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 04185 ग्वालियर-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 04186 बरौनी-ग्वालियर पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 02397 गया-नई दिल्ली पूजा विशेष गाडी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 02398 नई दिल्ली-गया पूजा विशेष गाड़ी 01 जनवरी तक चलाई जायेगी.

• 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 03227 सहरसा राजेंद्र नगर टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 02 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर पूजा विशेष गाड़ी 01 जनवरी तक चलाई जायेगी.

• 08311 संबलपुर-मंडुआडीह पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 08312 मडुआडीह-संबलपुर पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 08449 पुरी-पटना पूजा विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 08450 पटना-पुरी पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 08419 पूरी-जयनगर पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर तक चलाई जायेगी.

• 08420 जयनगर-पुरी पूजा विशेष गाड़ी 01 जनवरी तक चलाई जायेगी.

बता दें कि इन सभी गाड़ियों का परिचालन दिवस एवं कोच संयोजन पूर्ववत ही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details