उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटना और नई दिल्ली के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस, ये रहा शेड्यूल - फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का टाइम टेबल

भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर पटना और नई दिल्ली के लिए फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस

By

Published : Oct 19, 2022, 6:40 PM IST

चंदौलीः देश में दिवाली और छठ पर्व (Diwali and Chhath Festival) आने वाला है. इस दौरान टिकटों की मारामारी रहती है. दिल्ली सहित अन्य राज्यों से लोग बिहार जाते हैं. ऐसे में बिहार जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में टिकट को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस बार कई तरह की ट्रेनें चला रखी हैं, जिससे थोड़ी राहत है. इसी कड़ी में अब पटना और नई दिल्ली के बीच 02249/02250 पटना-नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा.

इस ट्रेन में सभी क्लास के कोच उपलब्ध होंगे. इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 22, 25 एवं 27 अक्टूबर, 2022 को 19:10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 06.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की वापसी में यही ट्रेन गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस पटना से 23 एवं 26 अक्टूबर, 2022 को पटना से 09.00 बजे छूटकर 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

पढ़ेंः पूर्वोत्तर रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर चलाएगा स्पेशल ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details