चंदौलीः शुक्रवार को जिले के मुख्यालय स्थित चंदौली कोट गोलियों की आवाज से गूंज उठा. इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. पीड़ित पक्ष की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस चंदौली कोट पहुंची और घायलों को थाने ले आई. फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बेखौफ अपराधी: फिल्मी अंदाज में हमलावरों ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल - पुरानी रंजिश को लेकर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
सरकार के तमाम दावों के बावजूद चंदौली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मुख्यालय स्थित चंदौली कोट शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.
इस वायरल वीडियो में साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह बाइक सवार दो युवक असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक चंदौली कोट निवासी नामवर सिंह अपने छोटे भाई केदारनाथ सिंह के साथ घर पर बातचीत कर रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े 3 बजे पुरानी रंजिश को लेकर तुंगनाथ सिंह अपने लड़कों के साथ उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसी बीच उनके पुत्र अखिलेश सिंह और ज्ञानेंद्र सिंह ने टांगे से उन पर प्रहार कर दिया. इसी बीच वहां मौजूद दो युवकों ने असलहे से फायर करना शुरू कर दिया. यह देख दोनों भाईयों ने किसी तरह घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- वाहनों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 लाख के जेवर व नकदी बरामद
इस संबंध में सीओ सदर ने बताया की मामला संज्ञान में है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किस असलहे से फायरिंग की गई है. इसकी भी जांच की जाएगी. अगर लाइसेंसी असलहे से फायरिंग की गई है तो निरस्त्रीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.