उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एसपी से लगाई गुहार - father appeals in chandauli sp

चंदौली जिले एक पिता ने युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए, एसपी से न्याय की गुहार लगाई.

पिता ने लगाई एसपी से गुहार
पिता ने लगाई एसपी से गुहार

By

Published : Apr 20, 2021, 11:26 AM IST

चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए, एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित का आरोप है कि, गांव के एक युवक ने बहला फुसलाकर उसकी बेटी के साथ शादी कर ली. जबकि वह नाबालिग है. इस मामले में लड़की के पिता ने एसपी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

एसपी को दिया शिकायती पत्र

लड़की के पिता ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी 17 साल की बेटी जो कि नाबालिग है. जो बीते 12 मार्च को घर से स्कूल के लिए निकली थी. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. लड़की के पिता के अनुसार उसके चाचा ने गांव के ही दो युवकों के साथ आटो में मुगलसराय की ओर जाते हुए देखा था.

एसपी ने दी जानकारी

लड़की के पिता के मुताबिक जब उसने युवकों के घर जाकर पूछताछ की, तो एक युवक के परिजनों ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में शादी कर ली है. इससे आहत पीड़ित पिता एसपी अमित कुमार के पास पहुंचा, जहां उन्होंने लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत करते हुए जांच किए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-आत्महत्या के मामले में दिव्यांग पिता को मिला इंसाफ, आरोपी को 10 साल की जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details