चंदौली:धान के कटोरे चंदौली में धान की खरीद और समय से भुगतान एक कठिन प्रक्रिया रही है. इस बार भी जिला प्रशासन के प्रयास से धान की खरीद लक्ष्य एक लाख 95 हजार मिट्रिक टन से अधिक पहुंच चुकी है. इसके बावजूद 28 फरवरी तक धान खरीद की प्रक्रिया चलेगी. ताकि अधिक से अधिक किसानों के धान की खरीदारी हो सके, लेकिन इस साल भी किसानों का 125 करोड़ रुपये का भुगतान फंसा हुआ है. जिससे किसान परेशान है और दफ्तर के चक्कर लगा रहा है.
3 एजेंसियों के 32 केंद्र हो रहे संचालित
दरअसल, चंदौली को धान का कटोरा कहा जाता है. ऐसे में पैदावार को देखते हुए इस बार शासन की ओर से एक लाख 95 हजार मिट्रिक टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 9 एजेंसियों के कुल 112 क्रय केंद्र खोले थे. वर्तमान में पीसीयू, नेफेड, एनसीसीएफ, यूपीएसएस, मंडी, यूपी एग्रो आदि एजेंसियों के क्रय केंद्र पर धान की खरीद प्रक्रिया बंद हो गई है. सिर्फ मार्केटिंग, पीसीएफ, एफसीआई एजेंसी के कुल 32 क्रय केंद्र संचालित हो रहे हैं. इन केंद्रों पर धान की खरीद हो रही हैं.
28 फरवरी तक चलेगा खरीद
जिले में 15 फरवरी तक करीब 33,254 किसानों से दो लाख 3 हजार मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. जो विभागीय लक्ष्य से 8 हजार मिट्रिक टन अधिक खरीद है. बावजूद इसके अभी भी खरीदारी जारी है. ऐसे में लक्ष्य से ज्यादा धान की खरीद के साथ ही अधिक से अधिक किसानों की धान बिक सकेगा.