उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में किसानों ने स्कूल में बांधे अन्ना पशु

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अन्ना पशुओं से किसान काफी परेशान हैं. किसानों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में अन्ना पशुओं को बांध दिया, जिससे पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा.

चंदौली में किसानों ने स्कूल में बांधा अन्ना पशु.

By

Published : Nov 18, 2019, 10:29 PM IST

चंदौली: सरकार गोशाला बनाकर अन्ना पशुओं को रखने के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल जुदा है. ताजा मामला बलुआ थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर में देखने को मिला, जहां अन्ना पशुओं से धान की फसल को नुकसान होता देख आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 40 की संख्या में पशुओं को प्राथमिक विद्यालय परिसर में बांध दिया, जिससे पठनपाठन कार्य बाधित रहा. प्रधानाचार्य की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया और सभी जानवरों को गोशाला में भेजने की व्यवस्था की.

मामले की जानकारी देते स्थानीय.

फसल को नुकसान पहुंचा रहे अन्ना पशु
ग्रामीणों की मानें तो अन्ना पशु फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रात के समय में आकर वे सारी फसल नष्ट कर दे रहें है. परेशान होकर किसानों ने सभी अन्ना पशुओं को स्कूल के अंदर बंद कर दिया. उनका कहना था कि जब तक सरकार इन पशुओं की व्यवस्था नहीं करती, पशु ऐसे ही स्कूल परिसर में बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: चंदौली पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार
ग्रामीणों का रुख को देखते हुए मौके पर डायल 100 नंबर की टीम और क्षेत्रीय दारोगा पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. स्कूल में जानवर बांधे जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर सभी जानवरों को गोशाला भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details