उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीद न होने से किसानों में नाराजगी, आत्मदाह करने की दी धमकी - धान खरीद न होने से किसानों में नाराजगी

यूपी के चंदौली जिले में बुधवार को किसानों में सड़क पर धान फेंककर धरना प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि धान खरीद में घटतौली की जा रही है. प्रदर्शनकारी किसानों ने आत्मदाह करने की भी धमकी दी है.

आत्मदाह करने की दी धमकी
आत्मदाह करने की दी धमकी

By

Published : Dec 31, 2020, 7:52 AM IST

चंदौली: जिले में धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. एनएच-97 पर किसानों ने धान गिराकर जाम लगा दिया. नाराज किसानों ने तौल से अधिक कटौती का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की भी धमकी दी. इस दौरान करीब 2 घण्टे तक उनका धरना प्रदर्शन चलता रहा.

किसानों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम.

सड़क पर धान रखकर किया प्रदर्शन
मामला जिले के बरहनी ब्लॉक के अमड़ा गांव का है. क्रय केंद्रों पर धान खरीद की स्थिति ठीक न होने से किसानों में नाराजगी है. नाराज किसानों ने बुधवार को एनएच-97 पर धान को सड़क पर फेंककर जलाने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह फसल को जलाने से बचा लिया. किसानों का कहना है कि बिचौलियों के माध्यम से किसानों को लूटा जा रहा है और औने-पौने दाम पर धान खरीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बात का विरोध करने पर किसान प्रताड़ित किये जा रहे हैं.

धान सड़क पर फेंककर किया प्रदर्शन.

नहीं मिल रहा टोकन
किसानों का आरोप है कि धान खरीद में धांधली की जा रही है. रजिस्ट्रेशन कराये जाने के बाद भी नम्बर नहीं लग रहा है. टोकन नहीं दिया जा रहा है. साथ ही क्रय केंद्र प्रभारी तौल में गड़बड़ी के बाद धान में भी कटौती कर रहे हैं, जिससे आक्रोशित किसान प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

बिचौलिओं का है बोलबाला
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि धान क्रय केंद्रों पर किसान से सीधे खरीद न होकर बिचौलियों और बनियों के माध्यम से खरीद की जा रही है. शिकायत के बाद भी अधिकारी सुन नहीं रहे हैं. धरनारत किसान आकाश सिंह ने कहा कि उन्होंने पूरे एक ट्रैक्टर धान को सड़क पर गिराया है. यदि जिले के उच्चाधिकारियों की तरफ से कोई सुनवाई और कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा धान सड़क पर रखकर जला दिया जाएगा.

क्रय केंद्र प्रभारी पर मुकदमा हुआ दर्ज
हालांकि किसानों का आक्रोश बढ़ता देख मामले के पटाक्षेप के लिए डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और धान खरीद में दुर्व्यस्था की बात स्वीकार करते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. साथ ही अमड़ा क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस ने केंद्र प्रभारी को हिरासत में लिया, जिसके बाद किसान शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details