उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन-ऑफलाइन के फेर में उलझे किसानों का प्रदर्शन, किया हाईवे जाम

धान खरीद में अव्यवस्था से नाराज किसानों ने चंदौली में नवीन मंडी गेट बंद कर हाईवे जाम कर दिया. हाईवे जाम की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी.

किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2021, 4:16 PM IST

चंदौली : जिले के किसान धान खरीद में लेट लतीफी को लेकर पहले ही परेशान थे कि अब सरकार के ऑनलाइन-ऑफलाइन के खेल में किसान और भी उलझ गये हैं. इससे आक्रोशित किसानों ने नवीन मंडी गेट बंद कर नेशनल हाईवे जाम कर दिया. करीब आधा घंटे तक चक्का जाम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हाईवे चालू कराया. वहीं एसडीएम सदर और डिप्टी आरएमओ के आश्वासन पर किसान माने.

किसानों का प्रदर्शन

दरअसल शासन के ऑफलाइन खरीद के नये फरमान के बाद ऑनलाइन टोकन ले चुके किसानों की चिंता बढ़ गयी. ऐसे में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों टोकन वाले किसानों की भीड़ क्रय केंद्रों पर बढ़ गयी और धान बेचने में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित किसानों ने बार-बार व्यवस्था में हो रहे परिवर्तन से नाराज़ होकर मंडी समिति के गेट पर ताला जड़ दिया और हाईवे जाम कर नारेबाजी करने लगे. इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.


इसे भी पढ़ें -कोहरे की चपेट में आकर पलटी झारखंड से वाराणसी जा रही बस, 7 लोग घायल


किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्र प्रभारियों की मंशा नहीं है कि उनकी धान खरीद हो. इसलिए किसी न किसी तरह किसानों की उपज खरीदने की बजाय टालते जा रहे हैं और प्रतिदिन 700 कुंतल की बजाय 100-150 कुंतल धान खरीदने में भी पूरा दिन गुजार दे रहे हैं. जबकि कागजों पर पूरी खरीदारी दिखा दे रहे हैं. यही नहीं, किसानों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसानों और जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. किसान ऑनलाइन-ऑफलाइन के चक्कर में फंसकर बिचौलियों को अपना धान बेचने के लिए मजबूर हैं.

किसानों का प्रदर्शन
इस बारे में डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार अगले दो दिनों तक धान की खरीद ऑफलाइन की जाएगी. इसके बाद से ऑनलाइन टोकन के जरिये खरीद की जाएगी. सबसे पहले उन किसानों से धान की खरीद होगी, जिनका धान यहां मंडी समिति परिसर में रखा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details