उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने दिया पराली न जलाने का फरमान, किसान बोले- 'जेल की रोटी खाएंगे, पराली हम जलाएंगे' - चंदौली ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के चंदौली में किसान जिला प्रशासन के पराली न जलाने के फरमान को लेकर आक्रोशित हैं. किसानों का कहना है कि प्रशासन ने सख्ती की तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

etv bharat
पराली जलाने को लेकर किसानों का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 4, 2019, 3:03 PM IST

चंदौली: जिले में पराली जलाए जाने के मामले पर सरकार की सख्ती के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. वहीं किसानों ने भी बैठक कर पराली जलाने का फैसला लिया है. किसानों ने सख्ती दिखाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

पराली जलाने को लेकर किसानों का प्रदर्शन.

किसानों ने चेतावनी की दी चेतावनी

  • मामला धीना थाना क्षेत्र के घोसवा गांव का है.
  • मंगलवार को पराली जलाने को लेकर किसान महासभा का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम में नरवन इलाके के सैकड़ों किसानों ने शिरकत की.
  • जिला प्रशासन के पराली न जलाने के फरमान पर चंदौली के किसानों ने नाराजगी जताई है.
  • बैठक में किसानों ने नारा दिया 'जेल की रोटी खाएंगे, पराली हम जलाएंगे'.
  • किसानों ने केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र पांडेय से भी फोन पर बातचीत की.
  • सासंद ने किसानों को मदद का आश्वासन दिया है.

किसान सभा के माध्यम से जिला प्रशासन को चेताया कि पराली मुद्दे को लेकर किसी तरह सख्ती दिखाई गई तो पूरा मुख्यालय जाम कर दिया जाएगा. सांसद डॉ. महेंद्र पांडेय ने हमें भरोसा दिलाया है कि हमारी बात ऊपर तक पहुंचाएंगे और चन्दौली समेत पूर्वांचल के किसानों को राहत दिलाई जाएगी.
-किसान

इसे भी पढ़ें- बांदा में किसानों ने जलाई पराली, 15 पर दर्ज हुई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details