उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में किसान ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के चंदौली में एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक वह काफी दिनों से डिप्रेशन में थे. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

किसान ने खुद को मारी गोली
किसान ने खुद को मारी गोली

By

Published : Jan 11, 2021, 3:15 PM IST

चंदौली: जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बोधवार गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. परिजनों की माने तो मृतक कमलेश पिछले काफी दिनों से डिप्रेशन में थे. उनका इलाज चल रहा था. जिसके बाद सोमवार की सुबह उन्होंने खुद को गोली मार ली. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

तमंचे से मारी गोली
दअरसल, सोमवार की सुबह बबुरी के बोधवार निवासी गांव निवासी कमलेश सिंह (44) पिछले कुछ दिनों से किसी बात से परेशान थे. सोमवार की सुबह आठ बजे नाश्ता करने के बाद वह दरवाजे पर अकेले बैठे थे. अचानक कमलेश घर से निकलकर भूसा रखने वाले घर में गए. वहां उन्होंने तमंचा निकाल कर कनपटी से सटा लिया. फिर ट्रिगर दबाकर खुद को गोली मार ली. फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले तो कमलेश खून से लथपथ छटपटा रहे थे. आनन फानन में परिवार वालों ने कमलेश को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details