उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत, 2 झुलसे

बुधवार को चंदौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत

By

Published : Jul 20, 2022, 7:09 PM IST

चंदौली :बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना चकिया थाना क्षेत्र की है.

बुधवार को चकिया थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव में महेश कुमार अपने खेत पर धान की नर्सरी की निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान महेश कुमार की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं पास के ही एक खेत में बकरी चरा रहे 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

इस बाबत कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महेश कुमार की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंचे चकिया तहसीलदार विकास धर दुबे मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने जांच-पड़ताल कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी.

इसे पढे़ं- मोहम्मद जुबैर को यूपी में दर्ज सभी FIR में मिली जमानत, SC ने SIT को किया भंग, सारे केस दिल्ली ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details