उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: खेत में पड़ा मिला किसान का शव, हत्या की आशंका

यूपी के चंदौली में एक किसान का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने किसान की हत्या की आंशका जताई है.

चंदौली में किसान की हत्या.
चंदौली में किसान की हत्या.

By

Published : Aug 24, 2020, 10:34 PM IST

चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी गांव स्थित खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त गांव के ही के श्यामलाल विश्वकर्मा के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे है.

दरअसल, घटना बीती रात की बताई जा रही है. जब श्यामलाल धान की खेत में सिंचाई करने गए थे. उसके बाद से श्यामलाल ही घर नहीं लौटे. घर आने में देरी होने पर परिजनों ने काफी तलाश शुरु की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से श्यामलाल का कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें-कानपुर देहात में दिनदहाड़े किसान की धारदार हथियार से हत्या

सोमवार सुबह जब ग्रामीण सुबह अपने खेतों की ओर गए थे तो देखा कि खेत में श्यामलाल का शव पड़ा है. घटना के बाबत जानकारी परिजनों को दी गई तो कोहराम मच गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौक पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

परिजनों का आरोप है की गांव के एक व्यक्ति से सिंचाई के पानी को लेकर श्यामलाल का विवाद भी हुआ है. इसके बाद वे घर से खेत के लिए चले गए और फिर वापस ही नहीं लौटे. उनका टॉर्च, फावड़ा सब मौके से गायब है.

सीओ जगतराम कन्नौजिया ने दी जानकारी
सीओ जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details