चन्दौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली (मुगलसराय) जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बे में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद बलुआ पुलिस सक्रिय हो गई और तुरंत उसका नंबर ट्रेस करके मौके पर पहुंच गई. लेकिन, पुलिस की सक्रियता काम नहीं आई और युवक ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
चहनिया कस्बा निवासी संजय गुप्ता का इकलौता 20 वर्षीय बेटा सौरभ गुप्ता बुधवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. जहां से फेसबुक पर लाइव होकर उसने आत्महत्या करने का वीडियो वायरल कर दिया. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए चंदौली की पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उसके नंबर को ट्रेस कर जिचहनिया गांव में उसके घर पहुंची. लेकिन, तब तक उसकी कहानी खत्म हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि सौरभ गुप्ता खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया और अंदर से कुंडी लगाकर वह फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या करने लगा. फेसबुक पर मौत की बात का लाइव वीडियो देखकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस को निर्देशित किया. जिस पर सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय तथा बलुआ थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा तत्काल हरकत में आ गए और उसे बचाने के प्रयास में जुट गए. लेकिन उसके सिम से सही लोकेशन नहीं मिल पाने में हुई देरी से कामयाबी नहीं मिल सकी.