चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के छितो रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की सतर्कता व सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. चंदौली रेलवे स्टेशन से तेज गति से डाउन की ओर जा रही मालगाड़ी का हाट एक्शन धधकते देखा तो गेटमैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी और तत्काल उसे रोककर चक्के में लगी आग को बुझाया गया. इस दौरान घंटों यातायात प्रभावित रहा.
चंदौली में टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के एक्सल में लगी आग - chandauli news
चंदौली जिले में बड़ा रेल हादसा टल गया. कच्चा माल लेकर बिहार की ओर जा रही एक मालगाड़ी के एक्सल में अचानक आग लग गई. हालांकि छितो रेलवे फाटक के पास गेटमैन की सूझबूझ से यह हादसा टल गया.
गेटमैन के सूझबूझ से टला हादसा
दरअसल, मालगाड़ी कच्चा माल लेकर बिहार की ओर जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन चंदौली मझवार स्टेशन को पार कर छितो रेलवे फाटक के पास पहुंची तभी इसी बीच वहां झंडी दिखाने खड़े गेटमैन रवि कुमार ने मालगाड़ी के चक्के में लगी आग को देखा और फौरन इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद गार्ड को सूचित कर मालगाड़ी को रोक दी गई. मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों द्वारा आग को बुझाकर उसे दोबारा चंदौली स्टेशन लाकर क्षतिग्रस्त बोगी को मालगाड़ी से अलग किया गया, जिसके बाद उसे गंतव्य के लिए रवाया कर दिया गया. इस हादसे से मध्य लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा.
एक्सल में खराबी की वजह से लगी थी आग
इस संबंध में स्टेशन मास्टर आरके बरनवाल ने बताया कि एक्शल में खराबी की वजह से आग लग गयी थी. गेटमैन की सतर्कता के कारण समय से गड़बड़ी का पता चल गया, जिसे दुरुस्त कर मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया, लेकिन समय रहते पता न चलने की स्थिति में मालगाड़ी पलट भी सकती थी.