उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के सिंघम अनिरुद्ध सिंह को मिला सिल्वर मेडल, बदायूं की जनता को किया समर्पित, ये है इनसाइड स्टोरी... - latest news of Chandauli

यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के शौर्य और पराक्रम को एक बार फिर सम्मान मिला है. उन्हें कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए डीजीपी सिल्वर मेडल (DGP Silver Medal) के लिए चयनित किया गया है. हालांकि वे इस सम्मान को बदायूं की जनता को समर्पित किया है.

etv bharat
डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह

By

Published : Jan 26, 2022, 5:45 PM IST

चंदौली: यूपी के सिंघम कहे जाने वाले यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के शौर्य और पराक्रम को एक बार फिर सम्मान मिला है. उन्हें अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए DGP सिल्वर मेडल के लिए चयनित किया गया है. अनिरुद्ध सिंह को मिले इस प्रशंसा चिन्ह से जिले के पुलिस महकमे के साथ ही आमजन मानस में भी खुशी का माहौल है. उन्हें यह सम्मान 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर मिला है. हालांकि वे इस सम्मान को बदायूं की जनता को समर्पित किया है.

इसलिए मिला सिल्वर मेडल

चंदौली के सकलडीहा सर्किल के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उनका यह मेडल बदायूं जिले के धनुपुरा-भोजपुर की महिलाओं और मेरे उन दोस्तों को समर्पित है. जिन्होंने यहां अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों को इस दलदल से न सिर्फ निकालने बल्कि मुख्य धारा से जोड़ने में मदद की. उन्होंने बताया कि कभी-कभी लगता था, मैं हार जाऊंगा. लेकिन मैंने हार नहीं मानी, चाहे मेरा वहां से स्थानांतरण हो या कोई अन्य परिस्थिति और मैं अपने काम में लगा रहा, जिसका परिणाम यह रहा कि आज महिला और पुरुष दोनों अपराध छोड़ मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं, और सम्मान का जीवन जी रहे हैं. मुझे इस काम के लिए 'सिल्वर मेडल' मिला है.

डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान अनिरुद्ध सिंह यूपी के जालौन जिले के निवासी हैं. उनकी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई और 2001 में इनकी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनाती हुई. उनकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में थी. इसके बाद जौनपुर, चंदौली समेत कई जिलों में तैनात रहे. इस दौरान अनिरुद्ध सिंह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप फेमस हो गए. सबसे पहला एनकाउंटर 2004 में मुख्तार अंसारी के शूटर झुन्ना राय का किया था.
डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह
अब तक 26 एनकाउंटर2007 में अनिरुद्ध सिंह ने यूपी के एक लाख के इनामी नक्सली संजय कोल का एनकाउंटर किया था. उसके बाद अनिरुद्ध सिंह सुर्खियों में आए थे. इसके साथ उन्होंने कई एनकाउंटर किए. 2010 में अनिरुद्ध सिंह को आउट आफ टर्न प्रमोशन मिला और सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पर प्रमोट हुए. अब तक वे 26 अपराधियों का इनकाउंटर कर चुके हैं.
डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह

इसे भी पढ़ेंःबदायूं: अपराधियों के गांव की कहानी, उनकी जिंदगी बदलने वाले सीओ की जुबानी


ढाई हजार लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा

बदायूं से ट्रांसफर होकर चंदौली आए अनिरुद्ध सिंह की पोस्टिंग जहां-जहां भी रही, वहां यह काफी चर्चा में रहे. 2019 में अनिरुद्ध सिंह को प्रमोशन मिला और यह डिप्टी SP हो गए. डिप्टी एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग वाराणसी में थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका ट्रांसफर बदायूं हो गया. बदायूं में अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ तमाम तरह की सोशल एक्टिविटीज भी की. इन्होंने तकरीबन ढाई हजार ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जो मुख्यतः अवैध शराब का कारोबार करते थे. इसमे बावरिया गैंग के लोग भी शामिल थे.

फिल्मों में भी मिला पुलिस ऑफिसर का रोल

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से फेमस होने के बाद अनिरुद्ध सिंह पुलिस महकमे में सिंघम के रूप में भी छा गए. उन्हें पुलिस में नौकरी के साथ-साथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम करने का मौका मिला. दरअसल, वाराणसी कैंट में पोस्टिंग के दौरान गंस ऑफ बनारस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग देखने आए लोगों की काफी भीड़ जमा थी, जो बेकाबू हो रही थी. इसी दौरान इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह वहां पहुंचे और भीड़ को काबू में किया.

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

फिल्मी हीरो जैसे लुक वाले इस पुलिस ऑफिसर को देखकर वहां मौजूद फिल्म के निर्देशक शेखर सूरी ने उन्हें पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर कर दिया. इस फिल्म के बाद काम करने के बाद अनिरुद्ध सिंह को साउथ की एक फिल्म डॉक्टर चक्रवर्ती, वेब सीरीज ‘दी रेडलैंड’ में भी पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने का मौका मिला.

सपा विधायक से झड़प की खूब रही चर्चा

चंदौली में तैनाती के दौरान हाल ही में सपा विधायक से झड़प के बाद ये खूब चर्चा में रहे. बीते 5 दिसंबर को जिले के रामगढ़ में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का कार्यक्रम था. सपा के सकलडीहा क्षेत्र से विधायक प्रभु नारायण यादव (mla Prabhu Narayan Yadav) अपने पार्टी कार्यकर्ता के साथ समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान रोकने पर उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. सपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.

इतने में विधायक प्रभु नारायण यादव ने मौके पर तैनात डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के साथ धक्का-मुक्की की और उनके सिर में कई बार टक्कर भी मारी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया और कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियां बनी रही. जिसको लेकर सपा और भाजपा के बीच जमकर बयानबाजी का दौर चला.

सोशल मीडिया के भी हीरो

डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह रील और रियल लाइफ के तो सिंघम है ही. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी बादशाहत है. ट्विटर, फेसबुक पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स के अलावा अन्य सोशल मीडिया साइट्स (social media sites) पर भी उनके चाहने वालों की बड़ी संख्या है. फेसबुक की बात करे तो उनके पेज पर 50 हजार फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा वे सामाजिक कार्यों और असहाय लोगों की मदद के लिए aniruddh singh acp/dsp नामक एक फेसबुक ग्रुप बनाया है, जिसमें भी करीब 4 हजार लोग शामिल है. इसके अलावा उनके युट्यूब पर भी करीब 1 लाख सब्सक्राइबर है. यहीं नहीं cop_aniruddh के ट्विटर पर भी सवा लाख फॉलोवर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details