उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में बिजली विभाग ने चलाया अभियान, 110 लोगों के कटे कनेक्शन

चंदौली जिले में बिजली विभाग ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ शनिवार को सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए. वहीं अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई.

चंदौली में बिजली विभाग ने चलाया अभियान
चंदौली में बिजली विभाग ने चलाया अभियान

By

Published : Mar 21, 2021, 1:49 PM IST

चंदौलीः बिजली विभाग ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ शनिवार को सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए. वहीं अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई. जेई घनश्याम प्रसाद ने बताया कि कुल 110 लोगों का कनेक्शन काटा गया, जिन पर विभाग का बकाया चल रहा है.

बिजली विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
इस क्रम में जिला मुख्यालय पर चेकिंग अभियान चला. इस दौरान बड़े बकाएदारों में हड़कंप की स्थिति रही. कार्यवाही में बिजली विभाग की टीम ने 8 लाख रुपये बकाये बिल की वसूली की की. साथ ही 110 लोगों का कनेक्शन काटा गया. जेई ने हिदायत दी कि यदि बिल की अदायगी किए बगैर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया. तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

अवैध कनेक्शनधारी के खिलाफ मुकदमा
वहीं एक अवैध कनेक्शनधारी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया. इस दौरान अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को हिदायत दी कि जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें, नहीं तो उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-भदोही में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

बकायेदारों पर की जाएगी कार्रवाई
इस बाबत एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 30 मार्च तक निर्धारित है. उपभोक्ता अपना पंजीयन कराकर अधिभार में छूट का लाभ लें और बकाए बिल को जल्द से जल्द जमा कर दें. नहीं तो बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details