चंदौली:जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर भले ही थम गया. लेकिन सियासी दांव पेंच अभी भी बाकी है. सैयदराजा विधानसभा के सिधना गांव स्थित पंचायत भवन में चुनावी दावत चल रही थी. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. जब प्रधान पति की दारु मुर्गा पार्टी में सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू पहुंच गए. पंचायत भवन में मिली दारू की बोतलों को समर्थकों ने गिराकर तोड़ दिया. साथ ही जमकर हंगामा किया. वहीं सपा प्रत्याशी ने इसकी सूचना डीएम और पुलिस को दी.
सैयदराजा में चल रही थी चुनावी पार्टी, सपा प्रत्याशी ने काटा बवाल. दरअसल, शनिवार की शाम चुनावी प्रचार शांत होने के बाद पार्टी दौर शुरू हो गया. इस दौरान किसी ने पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह 'डब्लू' को फोन पर सूचना दी कि सिधना ग्राम पंचायत भवन में पार्टी चल रही है. जिसपर पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. पंचायत भवन के अंदर जाकर देखा तो नजारा कुछ और ही था. पंचायत भवन के अंदर चिकन और दारू की बोतलें मिली. जिसे देखकर समर्थक उग्र हो गए और दारु की बोतलों को जमीन पर पटककर तोड़ दिया.
इस दौरान पंचायत भवन में मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि यह उनकी पर्सनल पार्टी है. वे इस तरह की पार्टी अपने समर्थकों के साथ रोज करते हैं. इसमें हर्ज ही क्या है. आप भी पार्टी करिए. हमारा यहां रोजाना पार्टी का दौर चलता है. जिसने आज की सूचना दी वह गलत है. उसे रोज सूचना देना चाहिए.
सपा प्रत्याशी ने तत्काल फोनकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल व सैयदराजा एसओ उदय प्रताप सिंह को मामले से अवगत कराया. उनका आरोप रहा कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद बाहरियों को जिला छोड़ देना चाहिए, लेकिन अभी भी बाहरी लोग गांवों में जमे हुए हैं. जिला प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
खास बात यह जिस तरीके से धड़ल्ले चुनावी पार्टी का दौर चल रहा है. वह चुनाव की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े करने के साथ ही निर्वाचन आयोग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हानिकारक है.
इसे भी पढे़ं-पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का डीएम चंदौली को चेतावनी, कहा- वाराणसी घटना की हुई पुनरावृत्ति तो बजा देंगे ईंट से ईंट