चंदौलीः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को जनपद में पूर्ण बंदी रहेगी. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी. इस दौरान यदि कोई बेवजह तफरी करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.
50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे पब्लिक ट्रांसपोर्ट
डीएम संजीव सिंह ने बताया कि दवा और अन्य आवश्यक सेवाएं बहाल रखी जाएंगी. वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगा. रेल और हवाई जहाज से यात्रा करने वालों को प्रतिबंध से अलग रखा गया है. वहीं पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार को ग्रामीण इलाकों में प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा.
बिना मास्क दिखे तो होगी कार्रवाई
कोविड-19 महामारी देश समेत उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना से धड़ाधड़ हो रही मौत से सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसके प्रसार को रोकने और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में रविवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश दिया है, जो शनिवार की रात को ही पूर्णतया प्रभावी हो जाएगा. इस दौरान केवल आवश्यक कामकाज के लिए ही लोग बाहर निकल सकते हैं. यदि बिना मास्क के पकड़े गए तो एक हजार का जुर्माना लग सकता है. वहीं बिना वजह तफरी करने पर पुलिस महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में ला सकती है.