गोरखपुर/चंदौलीःगोरखपुर केचौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा के छावनी टोला में अलाव से एक झोपड़ी में आग लग गई. जिससे झोपड़ी में सो रही वृद्ध महिला जिंदा जल गई (woman burnt alive due to bonfire). इस आग की चपेट में दो भैंस भी आ गई. इसमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे बुरी तरह झूलस गई.
मृतक महिला के पति ने राम अवध पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी सोमारी देवी (65) देख पाने में असमर्थ थीं. वह भैसों के साथ झोपड़ी में सोती थीं. गुरुवार को झोपड़ी में दो भैंस भी बंधी थी. देर शाम को परिजन ने वृद्धा को झोपड़ी में सुला दिया और ठंढ से बचने के लिए झोपड़ी के अंदर अलाव भी जला दिया था. इस दौरान एक भैंस की पूंछ से आग बिखर गया और पूरी झोपड़ी में आग लग गई. जिसमें पत्नी सोमारी देवी की मौत हो गई. वहीं, आग लगने से एक भैंस भी मर गई. जबकि दूसरी भैंस बुरी तरह से झुलस गई, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं, चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के छितों गांव में नेशनल हाइवे किनारे एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. इसके चलते रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया. रोस्टोरेंट में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिग्रेड टीम ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया.