चंदौली: रामनगर औद्योगिक नगर क्षेत्र के फेज-1 स्थित सिंदूर फैक्ट्री के बॉयलर की प्रेशर पाइप फट गई, जहां इस हादसे में आठ मजदूर झुलस गए. आनन-फानन में सभी घायल मजदूरों को बीएचयू ले जाया गया, जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष ने जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.
चन्दौली: सिंदूर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से झुलसे 8 मजदूर - रामनगर औद्योगिक क्षेत्र
यूपी के चंदौली जिले में स्थित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की एक सिंदूर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 मजदूर झुलस गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू अस्पताल ले जाया गया.
चन्दौली: सिंदूर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से झुलसे 8 मजदूर
बॉयलर की पाइप फटने से 8 मजदूर झुलस गए थे. मामले में लापरवाही पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा.
देव भट्टाचार्य,अध्यक्ष, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र