उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: सिंदूर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से झुलसे 8 मजदूर - रामनगर औद्योगिक क्षेत्र

यूपी के चंदौली जिले में स्थित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की एक सिंदूर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 मजदूर झुलस गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू अस्पताल ले जाया गया.

etvbharat
चन्दौली: सिंदूर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से झुलसे 8 मजदूर

By

Published : Sep 10, 2020, 9:31 PM IST

चंदौली: रामनगर औद्योगिक नगर क्षेत्र के फेज-1 स्थित सिंदूर फैक्ट्री के बॉयलर की प्रेशर पाइप फट गई, जहां इस हादसे में आठ मजदूर झुलस गए. आनन-फानन में सभी घायल मजदूरों को बीएचयू ले जाया गया, जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष ने जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.

जानकारी देते रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष.
दरअसल गुरुवार की दोपहर रामनगर स्थित डीएस प्रोडक्ट्स नामक सिंदूर फैक्टरी में काम चल रहा था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बॉयलर की प्रेशर पाइप फट गया. वहीं बॉयलर की गर्म हवा से आठ मजदूर झुलस गए. सभी मजदूरों को बीएचयू ले जाया गया. हालांकि पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बॉयलर की गर्म हवा से वहां आसपास रखे बोरों में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई. हालांकि उसके पहुंचने से पूर्व ही नल के पानी से आग पर काबू पा लिया गया था. इस मामले में फैक्ट्री संचालक ने अपनी कमी को छिपाने के लिए मीडिया की एंट्री बंद कर दी और पत्रकारों को फैक्ट्री के बाहर रोक दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही मीडिया दाखिल हुई.

बॉयलर की पाइप फटने से 8 मजदूर झुलस गए थे. मामले में लापरवाही पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा.
देव भट्टाचार्य,अध्यक्ष, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details