उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, संख्या हुई 39 - corona cases in chandauli

चंदौली जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गई है. ये सभी मरीज हाल ही में अन्य प्रांतों से लौटकर जिले में आए थे.

eight new corona positive patient found in chandauli
चंदौली जिले में कोरोना के आठ नए मामले आए सामने.

By

Published : Jun 9, 2020, 10:35 AM IST

चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जनपद में प्रवासी मजदूर कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. सोमवार की रात कोविड-19 जांच रिपोर्ट मिलने से तब हड़कंप मच गया, जब आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. ये सभी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज विभिन्न प्रान्तों से हाल ही में लौटे हैं. फिलहाल इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

जिले में अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए कोरोना की जांच भी बढ़ा दी गई है. चन्दौली के भेजे गए सैम्पल में 8 व्यक्तियों रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. इनमें से तीन मुम्बई से, एक नासिक से, दो दिल्ली से और दो हरियाणा के गुरूग्राम से आये हैं.

सभी कोरोना पॉजिटिव क्रमशः नियामताबाद, बरहनी सकलडीहा व चहनियां ब्लॉक के रहने वाले हैं. इसमें से दो एक ही परिवार के हैं. इनकी सैंपलिंग दो व पांच जून को ली गई थी. इन सभी के संपर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जनपद में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 39 व कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details