चंदौली:जिले में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को परखने के लिए डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान 22 शिक्षक, 23 शिक्षामित्र, अनुदेशक और एक अनुचर अनुपस्थित पाए गए. इस पर बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय काटने की कार्रवाई की है.
दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता और सरकार की योजनाओं का संचालन परखने के लिए डीएम संजीव सिंह ने निर्देश दिया था. इसी के चलते बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों की टीम गठित कर सोमवार को परिषदीय स्कूलों की जांच कराई. इस दौरान टीम ने 42 विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान 22 अध्यापक और 23 शिक्षामित्र और अनुदेशक और अनुचर अनुपस्थित मिले.
यह भी पढ़ें- चंदौली फायरिंग मामला: पिता का आरोप भीड़ ने आरोपी बेटे को पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज