उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण में 45 शिक्षक में अनुपस्थित, एक दिन का वेतन रोकने आदेश - शिक्षा विभाग की टीम

चंदौली में 42 विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग की टीम को 22 अध्यापक और 23 शिक्षामित्र के साथ ही अनुदेशक और अनुचर अनुपस्थित मिले.

etv bharat
परिषदीय विद्यालयों

By

Published : Jul 19, 2022, 10:05 PM IST

चंदौली:जिले में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को परखने के लिए डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान 22 शिक्षक, 23 शिक्षामित्र, अनुदेशक और एक अनुचर अनुपस्थित पाए गए. इस पर बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय काटने की कार्रवाई की है.

दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता और सरकार की योजनाओं का संचालन परखने के लिए डीएम संजीव सिंह ने निर्देश दिया था. इसी के चलते बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों की टीम गठित कर सोमवार को परिषदीय स्कूलों की जांच कराई. इस दौरान टीम ने 42 विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान 22 अध्यापक और 23 शिक्षामित्र और अनुदेशक और अनुचर अनुपस्थित मिले.

यह भी पढ़ें- चंदौली फायरिंग मामला: पिता का आरोप भीड़ ने आरोपी बेटे को पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके अलावा कुछ विद्यालयों में मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनाया जा रहा था. कुछ में किचन होने के बाद भी उसमें खाना नहीं बनाया जा रहा था. विद्यालयों में साफ-सफाई का अभाव दिखा. कई स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय और शौचालयों की मरम्मत नहीं करायी गई थी. टीम ने स्कूलों में अन्य खामियां पायी और जिसकी रिपोर्ट तैयार कर बीएसए को सौंप दिया.

इसके बाद बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचर का एक दिन का वेतन और मानदेय काटने की कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य में इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समय-समय पर इस तरह का अभियान चलता रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details