चंदौली:साउथ इंडिया की तरफ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उनकी सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. जिसमें दानापुर से एसएमभी बेंगलुरु और दरभंगा से एर्नाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी.
गाड़ी सं. 03253/03254 दानापुर-एसएमभी और बेंगलुरु-दानापुर यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार चलाई (Special train for South India in Chandauli) जाएगी. जबकि, एसएमबी बेंगलुरु से 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 6 बजकर 10 मिनट पर खुलकर 6 बजकर 39 मिनट पर आरा, 7 बजकर 33 मिनट पर बक्सर और 9 बजकर 14 मिनट पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर रूकते हुए बुधवार को 6 बजकर 20 मिनट पर एसएमभी बेंगलुरु पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03254 एसएसभी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल प्रत्येक गुरूवार को एसएमभी बेंगलुरु से 07.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.08 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 05.40 बजे बक्सर पहुंचेगी. 06.53 बजे आरा स्टेशनों पर रूकते हुए 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.