चंदौली: सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ पर बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने चार पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 21 नवंबर से शुरू किया जाएगा.
छठ पूजा के मद्देनजर चलेंगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
रेलवे ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसके लिए पूर्व मध्य रेल 21 नवंबर से 30 नवंबर तक 4 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन करेगा.
इन ट्रेनों का होगा परिचलन
1. गाड़ी संख्या 03213/03214 पटना-झझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63207/63212 के अनुसार होगी.
2. गाड़ी संख्या 03229/03230 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगी.
3. गाड़ी संख्या 03367/03368 सोनपुर-कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63306/63305 के अनुसार होगी.
4. गाड़ी संख्या 03215/03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र डेमू स्पेशल ट्रेन. इस ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 75215/75216 के अनुसार होगी.
इन महत्वपूर्ण रेल रूट पर लोकल परिचालन कब ?
छठ महापर्व पर रेलवे की तरफ से 4 मेमू और डेमू स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को सहूलियत जरूर मिलेगी. लेकिन बीडी सेक्शन और गया-डीडीयू रेल रूट पर लोकल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की छूट अभी भी नहीं है. जबकि रेल मंडल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और बड़ी ग्रामीण आबादी को प्रभावित करता है.
लोकल ट्रेन न चलने से यात्री परेशान
गौरतलब है कि कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से राजधानी सहित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तो शुरू कर दिया है. लेकिन, लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अभी भी सुचारू रूप से शुरू नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छठ पूजा का सीजन है, और ऐसे में दूरदराज के शहरों से छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों से घर वापसी करने वाले लोगों को लोकल पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.