उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ पूजा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 4 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें - स्पेशल ट्रेन

छठ महापर्व पर बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने चार स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का परिचालन 21 नवंबर से शुरू किया जाएगा.

east central railway runs 4 passenger trains
पूर्व मध्य रेल ने शुरू की 4 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें

By

Published : Nov 20, 2020, 3:56 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 10:32 AM IST

चंदौली: सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ पर बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने चार पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 21 नवंबर से शुरू किया जाएगा.

छठ पूजा के मद्देनजर चलेंगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

रेलवे ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसके लिए पूर्व मध्य रेल 21 नवंबर से 30 नवंबर तक 4 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन करेगा.

इन ट्रेनों का होगा परिचलन

1. गाड़ी संख्या 03213/03214 पटना-झझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63207/63212 के अनुसार होगी.

2. गाड़ी संख्या 03229/03230 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगी.

3. गाड़ी संख्या 03367/03368 सोनपुर-कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63306/63305 के अनुसार होगी.

4. गाड़ी संख्या 03215/03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र डेमू स्पेशल ट्रेन. इस ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 75215/75216 के अनुसार होगी.

इन महत्वपूर्ण रेल रूट पर लोकल परिचालन कब ?

छठ महापर्व पर रेलवे की तरफ से 4 मेमू और डेमू स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को सहूलियत जरूर मिलेगी. लेकिन बीडी सेक्शन और गया-डीडीयू रेल रूट पर लोकल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की छूट अभी भी नहीं है. जबकि रेल मंडल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और बड़ी ग्रामीण आबादी को प्रभावित करता है.


लोकल ट्रेन न चलने से यात्री परेशान

गौरतलब है कि कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से राजधानी सहित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तो शुरू कर दिया है. लेकिन, लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अभी भी सुचारू रूप से शुरू नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छठ पूजा का सीजन है, और ऐसे में दूरदराज के शहरों से छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों से घर वापसी करने वाले लोगों को लोकल पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

छठ पूजा के लिए रेलवे मुस्तैद

छठ पर्व पर लोगों की सुरक्षा को लेकर रेलवे पूरी तरह मुस्तैद है. रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित तालाबों पर होने वाले डाला छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ की टीम तैनात की जा रही है. ताकि पूजा के दौरान रेलवे ट्रैक पार कर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए.

छठ पूजा को लेकर आरपीएफ अलर्ट

दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अंतर्गत आरपीएफ ने दो दर्जन से ज्यादा ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां पर रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित तालाबों में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. आरपीएफ डीडीयू मंडल के अंतर्गत आने वाले इन तमाम पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर जवानों की तैनाती कर रही है.

छठ पूजा के दौरान ट्रेन की स्पीड लिमिट

छठ पूजा के दौरान दिए जाने वाले अर्घ्य के समय पूजा वाले स्थानों से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड को भी नियंत्रित करके चलाया जाएगा. ताकि अगर कोई श्रद्धालु रेलवे ट्रैक पार करता है, तो उसके साथ किसी तरह का कोई हादसा नहीं हो.


आरपीएफ पार कराएगी रेल ट्रैक

डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत दीनदयाल जंक्शन रेलवे यार्ड के ठीक बगल में स्थित मानसरोवर तालाब पर डाला छठ के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं. इनमें से अधिकांश श्रद्धालु ऐसे होते हैं, जो रेलवे ट्रैक पार कर तालाब तक पहुंचते हैं. ऐसे में इस बार आरपीएफ के जवानों को श्रद्धालुओं को रेलवे ट्रैक पार कराने के काम में लगाया गया है.


रेल ट्रैक से सटे छठ पूजा स्थलों पर सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ चौकसी बरत रही है. इस दौरान डीडीयू रेलमंडल में सैकड़ों की संख्या में आरपीएफ जवानों को रेल ट्रैक के किनारे लगाया गया. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके.

-- आशीष मिश्रा, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ, डीडीयू रेल मंडल

Last Updated : Nov 20, 2020, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details