उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीडीयू जंक्शन का डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप - डीआईजी डीके मौर्या

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के डीआईजी डीके मौर्या ने डीडीयू जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा.

DIG DK Maurya
डीआईजी डी के मौर्य.

By

Published : Apr 11, 2021, 5:55 PM IST

चंदौली :रविवार को रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के डीआईजी डी.के मौर्या ने डीडीयू जंक्शन का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त एच एन राम, निरीक्षक संजीव कुमार आदि साथ रहे. अपने निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सबसे पहले महिला बैरक का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने महिला बैरक में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ काम जल्द खत्म करने का निर्देश दिया.

इसके बाद डीआईजी ने डीडीयू जंक्शन पर मौजूद मार्गरक्षण विश्राम कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मार्गरक्षण दल के लिए बनाए गए बैरक की प्रशंसा की. साथ ही कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए.

डीडीयू रिजर्व लाइन पहुंचे डीआईजी

डीआईजी रिजर्व लाइन डीडीयू भी पहुंचे, जहां सुरक्षा सम्मेलन किए और कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही जवानों की समस्या के बारे में भी जाना और उसका निदान करने का आश्वासन दिया. बाद में डीआईजी ने रिजर्व लाइन के साथ-साथ डॉग स्क्वायड का भी निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details