उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगर आने वाले दिनों में करना है ट्रेन से सफर तो ये है आपके काम की खबर

पूर्व मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. 26 अगस्त 2021 को अमृतसर से चलने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएंगी.

ट्रेन से सफर
ट्रेन से सफर

By

Published : Aug 23, 2021, 10:53 PM IST

चन्दौली: पूर्व मध्य रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. इनमें से एक ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जबकि दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.वहीं एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन मध्य में ही समाप्त दिया जाएगा. कुछ अपरिहार्य कारणों से पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.वहीं 26 अगस्त 2021 को अमृतसर से चलने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

वहीं अमृतसर से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग जालंधर सिटी-नकोदर जं.-फिल्लौर जं. के रास्ते से चलेगी. वहीं जम्मूतवी से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग जालंधर सिटी-नकोदर जं.-फिल्लौर जं. के रास्ते चलेगी.

ट्रेन से सफर
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

वहीं टाटा से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08103 टाटा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन रूड़की में किया जाएगा. रूड़की और अमृतसर के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. कोलकाता से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02357 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल का आंशिक समापन लखनऊ में किया जाएगा. लखनऊ और जम्मूतवी के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. पटना से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल का आंशिक समापन बरेली में किया जाएगा. बरेली और जम्मूतवी के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल बरेली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और बरेली के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. जम्मूतवी से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03152 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल सहारनपुर से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और सहारनपुर के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. जम्मूतवी से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल लक्सर जं. से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और लक्सर के मध्य यहट्रेन निरस्त रहेगी. जम्मूतवी से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08310 जम्मूतवी-संबलपुर स्पेशल दिल्ली से संबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी.जम्मूतवी और दिल्ली के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी.अमृतसर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल दिल्ली से कटिहार के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और दिल्ली के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. अमृतसर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल लक्सर जं. से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और लक्सर जं. के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. अमृतसर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02318 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल लक्सर जं. से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और लक्सर जं. के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08104 अमृतसर-टाटा स्पेशल लक्सर जं. से टाटा के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और लक्सर जं. के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. जम्मूतवी से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02358 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल लखनऊ जं. से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और लखनऊ के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी. जम्मूतवी से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल बरेली से पटना के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और बरेली के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी.

इसे भी पढ़ें-किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें निरस्त, कई दूसरे स्टेशनों से की जा रहीं रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details