चंदौली: पूर्व मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है. गुरुवार से मेमू ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. ट्रेनों के बंद होने के बाद यात्रियों को कम दूरी की यात्रा करने के लिए निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है. खास कर पटना से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पीडीडीयू-बक्सर, पीडीडीयू-दिलदार नगर मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
23 जोड़ी मेमू ट्रेनें बंद
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा ट्रेनों में यात्रियों की कमी को देखते हुए करीब 23 जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. हावड़ा-दिल्ली रूट पर अतिव्यस्त पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से वर्तमान में 50 जोड़ी से अधिक ट्रेनें चल रही है. इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन टिकट के यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को तो आसानी हो गई है. वहीं कम दूरी की यात्रा करने वालों की अब परेशानी बढ़ गयी है.