चंदौली:कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के डीआरएम पंकज सक्सेना डीडीयू जंक्शन पहुंचे. यहां उन्होंने यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए जागरूक किया. जिससे की इस महामारी से ज्यादा लोगों में फैलने से रोका जा सके.
डीआरएम पंकज सक्सेना ने कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में विश्राम करते लोगों और अन्य यात्रियों से बातचीत की गई. सभी को कोरोना वायरस के बचाव करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गईं हैं. इस अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान लोगों को मास्क पहनने, खांसते हुए लोगों से दूर रहने और एक-दूसरे से हाथ ना मिलाने सहित अन्य उपाय बताए जा रहे हैं.