उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: डीआरएम ने कोरोना को लेकर यात्रियों को किया जागरूक - coronavirus

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली में डीआरएम पंकज सक्सेना डीडीयू जंक्शन पहुंचे. यहां उन्होंने यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए जागरूक किया.

drm chandauli
drm spread awareness of corona virus

By

Published : Mar 18, 2020, 9:00 PM IST

चंदौली:कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के डीआरएम पंकज सक्सेना डीडीयू जंक्शन पहुंचे. यहां उन्होंने यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए जागरूक किया. जिससे की इस महामारी से ज्यादा लोगों में फैलने से रोका जा सके.

यात्रियों को जागरूक करते डीआरएम.

डीआरएम पंकज सक्सेना ने कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में विश्राम करते लोगों और अन्य यात्रियों से बातचीत की गई. सभी को कोरोना वायरस के बचाव करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गईं हैं. इस अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान लोगों को मास्क पहनने, खांसते हुए लोगों से दूर रहने और एक-दूसरे से हाथ ना मिलाने सहित अन्य उपाय बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक को नहीं है कोरोना एडवाइजरी की परवाह, सम्मान समारोह का किया आयोजन

स्टेशन परिसर समेत ट्रेनों में साफ-सफाई के साथ ही अवेयरनेस कार्यक्रम चला रही है. जिसमें ट्रेनों के फर्श, सीट हैंडल, बेसिन, टैब सहित स्टेशन परिसर को सेनेटाइज किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details