उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीआरएम ने स्टेशन मास्टरों के साथ की ऑनलाइन बैठक, दिए ये निर्देश - चंदौली दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन

चंदौली मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश कुमार पांडेय ने बुधवार को स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में डीआरएम ने अधिकारियों को कोरोना संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
कोरोना फैसिलिटी पर लिया फीडबैक.

By

Published : May 6, 2021, 9:05 PM IST

चंदौली:कोरोना काल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल यात्रियों और रेल कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बेहद सजग है. बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश कुमार पांडेय ने मंडल के स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर व कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की. बैठक में सभी स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मियों के जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के लिए निर्देशित किया गया.

कोविड प्रोटोकॉल के पालन को किया गया निर्देशित
डीआरएम की बैठक में उपस्थित सभी लोगों से स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मियों के लिए कोरोना से बचाव और निगरानी को लेकर ऑक्सीमीटर, भाप की मशीन, मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता संबंधी फीडबैक भी लिया गया. डीआरएम राजेश कुमार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और यात्रियों में भी इस प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए.

इसके अलावा संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने के लिए सभी को हॉट एक्सल, ऑलराइट सिग्नल एक्सचेंज करने सहित अन्य संरक्षा बिंदुओं को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details