उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से टकराया टैंकर, आग में जिंदा जल गया ड्राइवर - driver burn alive

यूपी के चंदौली जिले में नेशनल हाईवे पर एक टैंकर आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. जिसके बाद टैंकर धू-धू कर जल उठा. जब तक लोग आग पर काबू पा पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. टैंकर चालक टक्कर के बाद टैंकर में ही फंस गया और आग से जिंदा जल गया.

टैंकर में लगी आग.
टैंकर में लगी आग.

By

Published : Apr 23, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:14 PM IST

चन्दौली:शुक्रवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र में डीजल टैंकर और ट्रैक्टर की बीच हुई भिड़ंत में टैंकर में अचानक लग गई. हादसे में टैंकर चालक राजीव उर्फ राजू की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी.

जानकारी देते एसपी अमित कुमार.
टैंकर में लगी आग.

ड्राइविंग केबिन में जलकर खाक हुआ चालक
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली मझवार स्टेशन के सामने नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर टैंकर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. इस दौरान टैंकर धू-धू कर जलने लगा. टैंकर में आग लगता देख आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और ड्राइविंग केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. इस दौरान टैंकर में फंसे ड्राइवर को केबिन से बाहर नहीं निकाला जा सका और देखते ही देखते ड्राइवर जलकर खाक हो गया.

एसपी अमित कुमार ने संभाला मोर्चा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को रोक दिया. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए. एसपी चन्दौली अमित कुमार भी खुद मौके पर पहुंचे और भीड़ को वहां से हटवाने के साथ यातायात सुचारू रूप से संचालन कराने लगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: आटा मिल में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details