चन्दौली:शुक्रवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र में डीजल टैंकर और ट्रैक्टर की बीच हुई भिड़ंत में टैंकर में अचानक लग गई. हादसे में टैंकर चालक राजीव उर्फ राजू की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी.
ड्राइविंग केबिन में जलकर खाक हुआ चालक
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली मझवार स्टेशन के सामने नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर टैंकर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. इस दौरान टैंकर धू-धू कर जलने लगा. टैंकर में आग लगता देख आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और ड्राइविंग केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. इस दौरान टैंकर में फंसे ड्राइवर को केबिन से बाहर नहीं निकाला जा सका और देखते ही देखते ड्राइवर जलकर खाक हो गया.