उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: डीआरआई की टीम ने पकड़ा 40 लाख का सोना, एक गिरफ्तार - चंदौली समाचार

यूपी के चंदौली में राजस्व सतर्कता महानिदेशालय (डीआरआई) की वाराणसी टीम ने पीडीडीयूू जंक्शन पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने इस तस्कर के पास से एक किलो सोना बरामद किया है. बरामद सोने की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
पकड़ा गया सोना.

By

Published : Jan 31, 2020, 3:34 AM IST

चंदौली:जनपद में डीआरआई वाराणसी की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 12301 अप कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक किलो सोना भी बरामद हुआ है. सोना वाहन के शॉकर में छुपाकर बैंकॉक से कोलकाता से होते हुए दिल्ली ले जाया जा रहा था. बरामद सोने की कीमत 40 लाख बताई जा रही है. फिलहाल डीआरआई की टीम कस्टम एक्ट के तहत सोना जब्त कर कार्रवाई में जुटी है.

बैंकाक और अन्य देशों से सोना तस्करी कर कोलकाता से दिल्ली और अन्य शहरों में ले जाए जाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में डीआरआई टीम को सूचना मिली कि 12301 अपर कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर सोना दिल्ली ले जाया जा रहा है. डीआरआई की टीम ने मुखबिर को सूचना पर बुधवार की रात पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही मुहम्मद मोहसिन को धर दबोचा. पकड़ा गया शातिर आरोपी दिल्ली का रहने वाला है.

डीआरआई की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब उसके सामान की तलाशी ली तो सामान रखे शॉकर में लगभग एक किलो सोना बरामद हुआ. जो कि ठोस रूप में दो हिस्सों में था. इसके बाद टीम उसे पकड़कर वाराणसी ले आई. पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह सोना कोलकाता से दिल्ली ले जा रहा था. जिसे वह बैंकॉक से लेकर कोलकाता पहुंचा था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details