उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: DRI वाराणसी की टीम ने पकड़ा 2.84 करोड़ का सोना, 2 तस्कर गिरफ्तार - चन्दौली खबर

उत्तर प्रदेश के चन्दौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के पास से 44 सोने के बिस्कुट बरामद किए, जिनका वजन 7.3 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.84 करोड़ बताई जा रही है.

DRI वाराणसी की टीम ने पकड़ा 2.84 करोड़ का सोना.

By

Published : Nov 14, 2019, 12:07 AM IST

चन्दौली:भारतीय रेल तस्करी का मुफीद साधन बनती जा रही है. डीआरआई वाराणसी की टीम ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के पास से 44 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए है, जिनका वजन 7.3 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.84 करोड़ है.

DRI वाराणसी की टीम ने पकड़ा 2.84 करोड़ का सोना.

डीआरआई वाराणसी की टीम ने किए दो तस्कर गिरफ्तार

  • राजस्व खुफिया निदेशालय वाराणसी को खुफिया जानकारी मिली थी कि भारी मात्रा में विदेशी सोने की तस्करी की जा रही है.
  • इसे तस्करी कर मणिपुर से कानपुर ले जाया जा रहा था.
  • गिरफ्तार दोनों तस्कर मणिपुर के रहने वाले हैं.
  • सोना तस्करी में पकड़े गए तस्करों के नाम फारूख और हैदर हैं.
  • जो 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से तस्करी कर कानपुर ले जा रहे थे.
  • जिनके पास सोने के बिस्कुट के 44 टुकड़ों की वसूली हुई है.
  • इनका वजन 7 किलो 300 ग्राम (लगभग) था, जिसकी कीमत करीब 2.84 करोड़ है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश समेत 5 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि विदेशी सोने की बिस्कुट की तस्करी म्यांमार के रास्ते की जाती थी. मंगलवार की सुबह इन दोनों तस्करों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गिरफ्तार किया गया. डीआरआई की टीम दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है. आंकड़ों की माने तो पिछले 10 महीने में डीआरआई और जीआरपी ने लगभग 40 किलो सोना पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details