चन्दौली: डीआरआई की टीम ने शनिवार देर रात पीडीडीयू जंक्शन पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से तस्करी कर सोना ले जा रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 3 किलो सोना भी बरामद किया. सोना विशेष तरह के कमरबंद में म्यांमार से कानपुर ले जाया जा रहा था. डीआरआई की टीम आरोपियों को वाराणसी ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं बरामद सोने की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) टीम को मूखबिर से सूचना मिली की नार्थ-ईस्ट ट्रेन से तस्करी कर सोना कामाख्या से कानपुर ले जाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम शनिवार की रात पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंच गई. ट्रेन के आते ही टीम ने ट्रेन के A1 कोच में सवार अब्दुल सलाम, अजीजुल रहमान को धर दबोचा. टीम ने तस्करों के पास से बेल्ट की शक्ल में बने बैग में करीब 3 किलो सोना बरामद किया.