मोदी लहर नहीं सुनामी है, यूपी में 74 प्लस सीटें जीतेंगे : डॅा. जेपी नड्डा - central minister dr. jp nadda
चंदौली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जेपी नड्डा ने एक निजी कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश की जनता ने मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखने का मन बना लिया है. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार 74 प्लस सीटों से जीत दर्ज करेंगे.
![मोदी लहर नहीं सुनामी है, यूपी में 74 प्लस सीटें जीतेंगे : डॅा. जेपी नड्डा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3191871-thumbnail-3x2-image.jpg)
केंद्रीय मंत्री डॉ. जेपी नड्डा
चन्दौली : केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी डॉ. जेपी नड्डा एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंचे हुए थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की 2014 में मोदी लहर थी, लेकिन 2019 में मोदी की सुनामी चल रही है और इस सुनामी में हम 74 प्लस सीटें जीतेंगे.
चन्दौली: मोदी लहर में जीतेंगे 74 प्लस सीटें
- डॉ. जेपी नड्डा ने कहा कि चार चरण के मतदान होने बाकी हैं और पीएम मोदी को यूपी की जनता का पूरा आशिर्वाद है.
- पिछली बार 73 सीटें जीती थीं, इस बार 74 पार रहेगा आंकड़ा.
- मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता ने मन बना लिया है.