चंदौली: जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी एक युवा चिकित्सक ने शुक्रवार देर रात फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. लोगों के अनुसार चिकित्सक कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जबकि घटना से परिजन सदमे में हैं.
जानकारी के मुताबिक पशु चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. सादिक अपने परिवार के साथ दीनदयाल नगर के कैलाशपुरी में रहते हैं. घटना की जानकारी तब हुई जब शनिवार की भोर में डॉ. सादिक सहरी के लिए दानिश को उठाने गए तो उसका कमरा भीतर से बंद मिला. काफी खटखटाने के बाद भी उसने कमरा नहीं खोला. इसके चलते परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया. अंदर पंखे से लटका दानिश का शव देखकर उनके होश उड़ गए.