चंदौली:जिले में तहसील दिवस पर लापरवाही से नाराज जिलाधिकारी एक्शन मोड में दिखे. एक्शन भी ऐसा कि सकलडीहा तहसीलदार वंदना सिंह को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने का निर्देश दिया. साथ ही चार कानूनगो को निलंबित करने के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया.
दरअसल, संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के बाद कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर पत्रावलियों और वरासत रिकॉर्ड की जांच में खामी मिलने पर डीएम नाराज हो गए. लापरवाही बरतने के आरोप में चार कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
डीएम ने तहसील में वरासत को समय से दर्ज न करने, न्यायालय से हुए आदेश पर समय पर अमल न करने और खतौनी पोर्टल पर अंकित न करने पर राकेश सिंह रजिस्ट्रार कानूनगो, प्रद्युम्न मिश्रा रजिस्ट्रार कानूनगो, अनूप श्रीवास्तव रजिस्ट्रार कानूनगो, सुजीत कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया.
इसके अलावा जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न होने और अभिलेखों के रखरखाव में गड़बड़ी पर तहसीलदार सकलडीहा वंदना मिश्रा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया. इसके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र द्वारा सुचारू रूप से फीडिंग का कार्य न करने और आदेशों के उलंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किए जाने का निर्देश दिया. तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी की तरफ से की गई कार्रवाई से तहसील प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है.
डीएम ने तहसीलदार को भेजा नोटिस, लापरवाही मिलने पर चार कानूनगो सस्पेंड - Chandauli DM action
यूपी के चंदौली में जिलाधिकारी संजीव सिंह का एक्शन लगातार जारी है. लापरवाही मिलने पर शनिवार को डीएम संजीव सिंह ने चार कानूनगो को सस्पेंड कर दिया. साथ ही तहसीलदार को नोटिस जारी किया है.
जिले में चंदौली डीएम लगातार एक्शन में हैं. कोरोना मामलों पर लगाम लगाने के लिए भी डीएम लगातार प्रयासरत हैं. कुछ दिन पहले ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर डीएम संजीव सिंह ने कुछ दिन पहले इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा सर्विलांस सेंटर कक्ष में समीक्षा बैठक की थी. बैठक के दौरान डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा था कि आरटी-पीसीआर की जांच में तेजी लाई जाए. कोविड के मरीजों को निरंतर दवाओं और उपचार के साथ समुचित स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी जाए. मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बैठक कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें-बाहर से दवा लिखेंगे तो चिकित्सक पर होगी दंडात्मक कार्रवाई: डीएम