चंदौली : डीएम संजीव सिंह ने जिले में संचालित सभी गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया. कहा कि किसानों से समन्वय बनाकर गेहूं की खरीद की जानी जाहिए. उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को इसके निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों पर बिचौलियों की भागीदारी ना हो, इसकी मॉनिटरिंग की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें :नशे में धुत भतीजे ने की अपने चाचा की हत्या
समय पर हो किसानों का भुगतान
डीएम ने खरीद का भुगतान भी अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके लिए अधिकारियों को क्रय केंद्रों का लगातार भ्रमण करते रहने के लिए भी कहा है. डीएम ने कहा कि किसानों से भी वार्ता करें. उनकी समस्याओं को जानें. डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरों की उपलब्धता व प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार खरीद की जानी चाहिए.
डीएम ने सख्ती से कहा कि फर्जी रिपोर्टिंग बर्दास्त नहीं की जाएगी. क्रय केंद्रों पर अनिवार्य रूप से गेहूं खरीद की निर्धारित मूल्य और संबंधित अधिकारियों का नंबर प्रदर्शित किया जाए. क्रय केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार खरीद सुनिश्चित हो. सभी कर्मचारी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें और समय-समय पर हाथों को धोते रहेंगे.