चंदौलीःजिले में कोरोना विस्फोट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुकवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारी के साथ सीएमओ कार्यालय स्थित कोविड कमांड रूम में बैठक की. इस दौरान उन्होंने संक्रमण से बचाव के बाबत जानकारी ली. बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए रणनीति भी बनाई गई.
'सभी को सतर्क रहने की जरूरत'
बैठक में डीएम संजीव सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. जो भी गाइडलाइन है, उसका पालन कराना हम सभी का दायित्व है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इससे वायरस का प्रकोप जनपद में नहीं बढ़ेगा.