चंदौली :जिले को क्लबफुट क्लिनिक के रूप में बड़ी सौगात मिली है. यह जन्मजात विकृति क्लब फुट (पैरों के टेढ़े-मेढ़े पंजे) से ग्रसित बच्चों के इलाज में अहम साबित होगा. पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में संचालित क्लबफुट क्लिनिक की शुरुआत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत मिरेकल फीट इंडिया संस्था के सहयोग से किया जाएगा. इसके साथ ही चंदौली देश का 100वां जिला बन गया है जहां क्लबफुट क्लीनिक संचालित है. डीएम चंदौली संजीव सिंह क्लबफुट क्लिनिक का शुभारंभ किया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि चंदौली में अब क्लबफुट क्लीनिक की शुरुआत हो चुकी है. पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में हर शुक्रवार को सुबह आठ बजे से दो बजे तक साप्ताहिक क्लबफुट क्लीनिक का संचालन किया जाएगा. चंदौली एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम और नीति आयोग का अहम हिस्सा है. यह प्रोग्राम क्लबफुट के साथ पैदा हुए बच्चों के इलाज में मदद करेगा. इससे स्वास्थ्य सूचकांकों में भी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि जनपद कहीं भी क्लबफुट से ग्रसित बच्चे पाये जाते हैं तो क्षेत्रीय स्तर पर आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर आरबीएसके टीम के माध्यम से उनका जल्द से जल्द समुचित उपचार कराया जाएगा.
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने बताया कि क्लबफुट एक जन्मजात विकृति है. इसमें बच्चे के पैर अंदर की ओर मुड़ जाते हैं. मिरेकलफीट इंडिया क्लब फुट की समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहा है. इसी के साथ यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि ऐसे बच्चों की जल्दी ही पहचान की जाए. साथ ही उनका समुचित इलाज किया जाए. बच्चों में क्लब फुट के उपचार के लिए मिरेकलफीट ने आरबीएसके और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसके तहत मिरेकलफीट बच्चों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था चंदौली सहित अन्य जिलों में कर रही है.