चंदौली: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage Scheme) में लाभार्थियों को उपहार स्वरूप मिलने वाले पायल, बिछिया और अन्य सामान में घालमेल करने के मामले में जांच सही पाई गई. इसपर डीएम संजीव सिंह की संस्तुति पर सदर ब्लॉक में कार्यरत प्रभारी एडीओ समाज कल्याण अरूण कुमार को निलंबित कर दिया गया. साथ ही शिथिल पर्यवेक्षण के चलते बीडीओ तारकेश्वर तिवारी को पद से हटाते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया. इस कार्रवाई से विभागीय कर्मियों में खलबली मच गई है.
सदर ब्लॉक परिसर (Sadar Block Complex) में बीते 10 जून को विधायक रमेश जायसवाल, डीएम संजीव सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 98 जोड़ों की शादी पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुई थी. लेकिन शादी संपन्न होने के बाद गरीब परिवार की बेटियों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती कर दी गई. इसको लेकर ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों की लाभार्थियों ने डीएम संजीव सिंह से मिलकर शिकायत की. इसमें संबंधित अधिकारियों पर पायल और बिछिया सहित अन्य सामान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें-पूर्व IG अमिताभ ठाकुर का ट्वीट, जिला अस्पताल में जांच के नाम पर अवैध वसूली