चन्दौली: शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन नकल विहीन परीक्षा को लेकर तैयारी में जुटा है. डीएम नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जोनल सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की. इस दौरान परीक्षा की तैयारियों के बारे में जाना. साथ ही बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन की मंशा व गाइडलाइन से भी अवगत कराया. इसके चलते सभी केंद्रों को राउटर के जरिए ऑनलाइन एक-दूसरे से जोड़ा गया है. परीक्षा का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय व लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम में किया जाएगा.
नकल विहीन परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट.
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड वर्ष 2020 तैयारी से संबंधित बैठक महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई. यूपी बोर्ड वर्ष 2020 की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दिनांक 18 फरवरी 2020 से प्रारंभ होकर 06 मार्च 2020 को समाप्त होगी.
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपादित कराएं. जिले में बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 में 95 परीक्षा केंद्र को चयनित किया गया है. जिसमें चार राजकीय माध्यमिक विद्यालय, 32 अशासकीय सहायता प्राप्त, 59 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं. इसी क्रम में जनपद में हाईस्कूल परीक्षा में बैठने वाले छात्र 19,943 एवं छात्राएं 18,310 सम्मिलित हैं. इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले छात्र 17,596 एवं छात्राएं 14,398 है. वहीं इस साल 2020 के बोर्ड परीक्षा में संस्थागत और व्यक्तिगत मिलाकर कुल 70,247 छात्र-छात्राएं हैं.
पढ़ें:फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी पाने 12 शिक्षकों पर होगी FIR
वहीं परीक्षा के नकल की प्रवृत्ति संभावनाओं पर अंकुश लगाने परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता को बनाए रखने की दृष्टि से जनपद को पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित पांच सचल दल लगाए गए हैं. वहीं परीक्षा भवन में किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र नहीं होना चाहिए. साथ ही परीक्षार्थियों की तलाशी के समय अस्थाई रूप से अध्यापकों की ड्यूटी रहे. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.