चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बावजूद भी देश और प्रदेश में मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.
इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दीनदयाल नगर में आवागमन के लिए जारी पास को रद कर दिया है. जिला प्रशासन ने कम्युनिटी किचन के माध्यम से ही जिले भर में भोजन वितरण की व्यवस्था की है. इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है.
भोजन वितरण में इकट्ठा होती है भीड़
जिले में लॉकडाउन के कारण आवश्यक सेवाओं के लिए छूट प्रदान की गई थी. जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं सम्बन्धित व्यक्तियों, संस्थाओं तथा समाजिक संगठनों को पास भी जारी किया था. पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर में भोजन वितरण के दौरान भीड़ इकठ्ठा हो जाती है. इससे लॉकडाउन के पालन का उल्लंघन हो रहा है.
कम्यूनिटी किचन का किया जा रहा संचालन
समस्त तहसील मुख्यालयों और नगर पंचायतो में कम्युनिटी किचन संचालित है. यहां किसी भी व्यक्ति को भोजन न उपलब्ध होने की दशा में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. भोजन सामग्री हेतु जनपद के कन्ट्रोल रूम नं० 05412 262557 अथवा 05412 262100 पर 24 घण्टे सम्पर्क किया जा सकता है.